22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षता परीक्षा पास होने पर भी शिक्षकों नहीं मिला मानदेय वृद्धि

मोतीपुर. प्रखंड के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों को दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मिलने वाला मानदेय वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाया है. जबकि मानदेय सितंबर माह में ही मिलना था. इससे प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को दिये गये मानदेय भुगतान में विसंगति की बात सामने आयी है. मानदेय विसंगति की बात सामने आते ही वंचित […]

मोतीपुर. प्रखंड के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों को दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मिलने वाला मानदेय वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाया है. जबकि मानदेय सितंबर माह में ही मिलना था. इससे प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को दिये गये मानदेय भुगतान में विसंगति की बात सामने आयी है. मानदेय विसंगति की बात सामने आते ही वंचित शिक्षकों में बीइओ के प्रति आक्रोश है. जानकारी हो कि संवर्द्धन कोर्स पूरा कर चुके और दक्षता परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों को इसका लाभ दिया जाना था . लेकिन सैकड़ों शिक्षकों इस लाभ से वंचित होना पड़ा है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधे श्याम शरण ने बताया कि सभी शिक्षकों को मानदेय में वृद्घि का लाभ दिया गया था. कुछ शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. जल्द ही उनका भी भुगतान कर दिया जायेगा.संगीत प्रतियोगिता में कोमल व क्विज में अमीशा अव्वलमोतीपुर. संकुल संसाधन केंद्र मवि माधोपुर सिरसियां में सोमवार को बाल मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान संकुल के अधीन बारह विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. संगीत प्रतियोगिता में मवि माधोपुर सिरसियां की छात्रा कोमल कुमारी और क्विज में अमिशा कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया. 100 मीटर दौड़ में उमवि नरवारा की छात्रा अंजु कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया. मौके पर संकुल प्रधान राजेश्वर प्रसाद सिंह, संकुल समन्वयक रंधीर कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें