profilePicture

महाधरना की तैयारी में जुटा राजद

मुजफ्फरपुर. चार दिसंबर को पटना में होने वाले महाधरना की तैयारी में राजद नेता जुट गये हैं. सभी जगह बैठक कर कार्यकर्ताओं को एक करने में पार्टी जुटी है. राजद अतिपिछड़ा के महानगर अध्यक्ष नथुनी महतो चंद्रवंशी ने बताया कि महाधरना के माध्यम से केंद्र की गलत नीतियों पर प्रहार किया जायेगा. इसकी तैयारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 11:02 PM

मुजफ्फरपुर. चार दिसंबर को पटना में होने वाले महाधरना की तैयारी में राजद नेता जुट गये हैं. सभी जगह बैठक कर कार्यकर्ताओं को एक करने में पार्टी जुटी है. राजद अतिपिछड़ा के महानगर अध्यक्ष नथुनी महतो चंद्रवंशी ने बताया कि महाधरना के माध्यम से केंद्र की गलत नीतियों पर प्रहार किया जायेगा. इसकी तैयारी के लिए दो दिसंबर को सोडा गोदाम चौक पर बैठक होगी. राजद नेता जावेद अख्तर गुड्डू ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी के लिए मंगलवार को मेहंदी हसन चौक पर बैठक होगी. इसमें राज्य सभा के पूर्व सांसद कुमकुम राय, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, राम विचार राय, राम परीक्षण साहू, डॉ हरेंद्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मो शमी भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version