सरैया में ग्राहकों ने ग्रामीण बैंक में जड़ा ताला
सरैया. प्रखंड के मलंग बाजार उतर बिहार ग्रामीण बैंक की अमैठा शाखा कार्यालय पर सोमवार को ग्राहकों ने परिवर्तनकारी जनसंघर्ष मोरचा के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्राहक बैंक के ग्रिल को घंटों बंद कर प्रदर्शन किया. ग्राहकों का आरोप है कि बैंक के शाखा प्रबंधक की मनमानी से हम सभी तंग आ चुके हैं. […]
सरैया. प्रखंड के मलंग बाजार उतर बिहार ग्रामीण बैंक की अमैठा शाखा कार्यालय पर सोमवार को ग्राहकों ने परिवर्तनकारी जनसंघर्ष मोरचा के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्राहक बैंक के ग्रिल को घंटों बंद कर प्रदर्शन किया. ग्राहकों का आरोप है कि बैंक के शाखा प्रबंधक की मनमानी से हम सभी तंग आ चुके हैं. बिना रिश्वत के यहां किसी भी योजना का लाभ ग्राहकों को नहीं मिल पाता है. इसकी शिकायत करने पर शाखा प्रबंधक उल्टे बदसलूकी करने लगते हैं. प्रदर्शन के बाद वार्ता के लिए गये प्रतिनिधिमंडल ने रामपुर विश्वाथ गांव को बैंकिंग सेवा क्षेत्र से जोड़ने, बैंक प्रबंधक की मनमानी पर रोक लगाने, बैंक कों बिचौलियों से मुक्त करने सहित चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर मोरचा के अध्यक्ष विजय कुमार, पंसस राजू सिंह, विकेश कुमार सिंह, कन्हाई सिंह, सुरेश सिंह आदि थे.