संयमित जीवन शैली ही एचआइवी से बचाव

विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल में सेमिनार का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को सदर अस्पताल में सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने किया. उन्होंने एचआइवी संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता को जरूरी बताया. सीएस ने कहा कि इससे बचाव के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 12:06 AM

विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल में सेमिनार का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को सदर अस्पताल में सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने किया. उन्होंने एचआइवी संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता को जरूरी बताया. सीएस ने कहा कि इससे बचाव के लिए सावधानी ही उपाय है. हम जागरूक रह कर इस बीमारी से बच सकते हैं. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी रंजन ने कहा कि एचआइवी पीडि़तों का सीडी फोर कम होने लगता है. जब उनका सीडी फोर 100 से नीचे हो जाता है, तो एचआइवी एड्स में बदल जाता है. लोगों को इससे बचाव करना चाहिए. संक्रमित लोगों को खान-पान में सावधानी रखनी चाहिए. हर छह महीने पर अपना सीडी फोर का टेस्ट कराना चाहिए व दवाएं नियमित रूप से लेनी चाहिए. इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ एसएन चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ दिनेश्वर सिंह, सहित अस्तपाल के डॉक्टर व कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version