आवसीय प्रमाण पत्र के लिए हंगामा
मुजफ्फरपुर: समाहरणालय स्थित सामान्य प्रशाखा के सामने आवासीय प्रमाणपत्र के लिए जुटे लोगों ने सोमवार को हंगामा व नारेबाजी की. इसके कारण कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति हो गयी है. हालांकि कुछ ही देर में काफी संख्या में पुलिस पहुंच गयी. हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. शाम तक सभी आवेदक […]
मुजफ्फरपुर: समाहरणालय स्थित सामान्य प्रशाखा के सामने आवासीय प्रमाणपत्र के लिए जुटे लोगों ने सोमवार को हंगामा व नारेबाजी की. इसके कारण कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति हो गयी है. हालांकि कुछ ही देर में काफी संख्या में पुलिस पहुंच गयी. हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. शाम तक सभी आवेदक को प्रमाण पत्र उपलब्ध भी करा दिया गया. हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि वे लोग चार घंटे से प्रमाण पत्र के लिए लाइन में खड़े है. लेकिन उनको प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. वही सामान्य प्रशाखा के कर्मियों का कहना था कि अधिक आवेदन के कारण देरी हुई. दोपहर एक बजे के बाद सभी को प्रमाण पत्र दे दिया गया.