पानी से घिरेगा भगवानपुर पावर स्टेशन, आपूर्ति होगी ठप
मुजफ्फरपुर: एक लाख आबादी को बिजली आपूर्ति करने वाला भगवानपुर पावर स्टेशन तेज बारिश में कभी ठप हो सकता है.करीब आठ महीने पूर्व चालू हुए इस पावर स्टेशन से बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति विभाग के लिए भी सर दर्द बना हुआ है. लो लैंड में बने पावर स्टेशन में बरसात पूर्व पंप हाउस निर्माण […]
मुजफ्फरपुर: एक लाख आबादी को बिजली आपूर्ति करने वाला भगवानपुर पावर स्टेशन तेज बारिश में कभी ठप हो सकता है.करीब आठ महीने पूर्व चालू हुए इस पावर स्टेशन से बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति विभाग के लिए भी सर दर्द बना हुआ है.
लो लैंड में बने पावर स्टेशन में बरसात पूर्व पंप हाउस निर्माण की योजना थी.जो अभी फाइलों में ही अटका हुआ है. फिलहाल बारिश की स्थिति देख पावर स्टेशन परिसर में मिट्टी भरने की बात हो रही है. इस पावर स्टेशन से पताही, जीरोमाइल एवं बीबीगंज व भगवानपुर के इलाके से जुड़े हुए है. पहले ये सभी इलाके खबरा पावर स्टेशन से जुड़े हुए थे. मूसलाधार बारिश होने पर इस इलाके की बत्ती गुल हो सकती है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार पानी नहीं लगे इसका इंतजाम किया जा रहा है. लेकिन बरसात शुरू हो जाने से इंतजाम की बात बेमानी लगती है.
पावर स्टेशन निर्माण पर सवाल
भगवानपुर पावर स्टेशन का निर्माण लो लैंड करने का निर्णय तकनीकी दृष्टिकोण अटपटा है. पानी व बिजली के बैर को देखते हुए भी इतने निचले भाग में हाई टेंशन तार का जाल बिछाना सवाल खड़ा करता है.