रात व सुबह में लगेगा घना कोहरा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअब काफी घना कोहरा लगने की संभावना है. खासकर वैसे स्थानों पर जहां कम आबादी है. इस स्थिति में सड़कों पर चलना मुश्किल होगा. यह कोहरा दिन में बादल का रू प ले सकता है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअब काफी घना कोहरा लगने की संभावना है. खासकर वैसे स्थानों पर जहां कम आबादी है. इस स्थिति में सड़कों पर चलना मुश्किल होगा. यह कोहरा दिन में बादल का रू प ले सकता है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि तीन दिसंबर से सात दिसंबर तक घना कोहरा लगेगा. हालांकि मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि सात दिसंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. उत्तर बिहार में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. सुबह में घना कोहरा लगेगा. औसतन दो से छह किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पछिया हवा व कभी-कभी पुरवा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 45 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 30 से 40 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान हैै. अधिकतम तापमान के 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 24़ 4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13. 8 डिग्री सेल्सियस रहा.