प्रभात तारा की निकिता व प्रीति राज्य अवार्ड के लिए चयनित
– राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में दोनों छात्रा की परियोजना चयनित – भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 240 बच्चों ने लिया भाग संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के दो बाल वैज्ञानिक को स्टेट अवार्ड पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. प्रभात तारा बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा निकिता कुमारी व प्रीति कुमारी की […]
– राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में दोनों छात्रा की परियोजना चयनित – भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 240 बच्चों ने लिया भाग संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के दो बाल वैज्ञानिक को स्टेट अवार्ड पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. प्रभात तारा बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा निकिता कुमारी व प्रीति कुमारी की परियोजना राज्य स्तर पर चयनित 50 परियोजनाओं में अपनी जगह बनायी है. सायंस फॉर सोसाइटी व राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् की सहभागिता में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस भागलपुर में आयोजित किया गया था. 28 से 30 नवंबर तक चले इस कार्यक्रम में राज्य के 36 जिलों से चयनित 240 परियोजनाओं के द्वारा बाल वैज्ञानिकों ने मौसम एवं जलवायु विषय पर प्रकाश डाला. इसके बाद राज्य स्तर पर 50 परियोजनाओं को चयनित किया गया है. दोनों बाल वैज्ञानिकों ने सिस्टर रीता के मार्ग दर्शन में अपनी परियोजनाएं तैयार की थी. चयनित बाल वैज्ञानिक 6 से 9 दिसंबर तक राज्य शिक्षा शोध एवं परिषद् पटना में परियोजना संवर्धन कार्यशाला में भाग लेंगे. इनकी शोध परक उपलब्धि पर जिला सह क्षेत्रीय समन्वयक डॉ फूलगेन पूर्वे, जिला शैक्षणिक समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल, सायंस फॉर सोसाइटी मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष डॉ राम किशोर प्रसाद, डॉ एनपी राय व डॉ शिवशंकर सिंह ने बाल वैज्ञानिकों के साथ सिस्टर रीता व प्राचार्या सिस्टर जोयस मेरी को बधाई दी है.