जनता दरबार में हुआ 17 मामलों का निबटारा
बंदरा. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में 17 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 15 इंदिरा आवास, और दो पीडीएस से संबंधित था. मौके पर सभी आवेदनों का निबटारा कर दिया गया. इंदिरा आवास से संबंधित जो आवेदन मिला था, उन्हें पहले ही जिला मुख्यालय को भेजा जा चुका है. वहीं पीडीएस से संबंधित […]
बंदरा. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में 17 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 15 इंदिरा आवास, और दो पीडीएस से संबंधित था. मौके पर सभी आवेदनों का निबटारा कर दिया गया. इंदिरा आवास से संबंधित जो आवेदन मिला था, उन्हें पहले ही जिला मुख्यालय को भेजा जा चुका है. वहीं पीडीएस से संबंधित मामले को प्रभारी एमओ इंद्राणी कुमारी न ेसंबंधित डीलर को फोन कर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जनता दरबार में हत्था ओपी पुलिस को छोड़ सभी विभागके अधिकारी मौजूद थे.