21 अभ्यर्थी प्रधान शिक्षक की काउंसेलिंग में नहीं आये
सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी में चल रही काउंसेलिंग के दौरान बुधवार को भी सर्वर धीमा रहा. इस कारण ओटीपी आने में विलंब हुआ.
-ओटीपी के लिए घंटों का करना पड़ा इंतजार- चार अभ्यर्थी बगैर काउंसेलिंग ही लौट गये
मुजफ्फरपुर.
बीपीएससी की ओर से प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी में चल रही काउंसेलिंग के दौरान बुधवार को भी सर्वर धीमा रहा. इस कारण ओटीपी आने में विलंब हुआ. पांच शिफ्ट में 350 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होनी थी. पांचों शिफ्ट को मिलाकर 323 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. वहीं 21 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.13 को काउंसेलिंग नहीं होगी
ओटीपी नहीं आने के कारण चार अभ्यर्थियों को देर शाम तक इंतजार के बाद वापस लौटना पड़ा. सत्यापन के दौरान दो अभ्यर्थी बिना वाटरमार्क वाले व अधूरे प्रमाणपत्र प्रस्तुत किये थे. इस कारण उनकी काउंसेलिंग नहीं की जा सकी. जिला शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि दो दिनों में 993 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी है. पहले दिन 336, दूसरे दिन 334 व तीसरे दिन 323 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. बता दें कि 14 दिसंबर तक काउंसेलिंग की जानी है. 13 को बीपीएससी की परीक्षा के कारण काउंसेलिंग नहीं की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है