प्रधान डाकघर में पानी के लिए हाहाकार

मोटर खराब होने से तीन दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे कर्मचारीबाहर से लाना पड़ रहा पानी, चापाकल नहीं होने से बढ़ी परेशानीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. प्रधान डाकघर में पिछले तीन दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कर्मियों को पीने व शौचालय जाने के लिए इधर-उधर से पानी लाना पड़ रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

मोटर खराब होने से तीन दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे कर्मचारीबाहर से लाना पड़ रहा पानी, चापाकल नहीं होने से बढ़ी परेशानीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. प्रधान डाकघर में पिछले तीन दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कर्मियों को पीने व शौचालय जाने के लिए इधर-उधर से पानी लाना पड़ रहा है. कुछ कर्मचारी पानी खरीद कर पी रहे हैं. इसके बाद भी विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है. प्रधान डाकघर में शनिवार को मोटर खराब हो गया था. इसके पानी मिलना बंद हो गया. कैंपस में एक भी चापाकल नहीं है. इसके कारण पानी की भारी किल्लत हो गयी है. कर्मचारियों ने मंगलवार को जब पोस्ट मास्टर पीके राय के चैंबर में हंगामा किया तो पीने के लिए दो जार मंगाया गया. लेकिन शौचालय जाने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं हो पायी. 250 कर्मचारी हैं कार्यरत परिसर में प्रधान डाकघर, रेल डाक सेवा व डाक वस्तु भंडार के तीन कार्यालय हैं. तीनों कार्यालय में करीब 250 कर्मचारी कार्य करते हैं. इनमें 30 महिला कर्मचारी भी हैं. परिसर में चापाकल नहीं होने के कारण पानी की किल्लत हो गयी है. पोस्ट मास्टर पीके राय ने कहा कि फिलहाल पानी की व्यवस्था करायी गयी है. मोटर भी बनाया जा रहा है. बुधवार तक मोटर दुरुस्त हो जायेगा.