पहले दिन की व्यवस्था पर निर्भर करेगा रैली … सेना कंपाइल
फोटो सेना जवानों को प्रशिक्षण देते हुए माधव ……..- एसएसपी व एसडीओ पूर्वी ने सेना बहाली की तैयारी का लिया जायजा- मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में रहेंगे बिहार पुलिस व होम गार्ड के जवान संवाददाता, मुजफ्फरपुरसेना बहाली रैली में किसी भी तरह की भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो. शांति-व्यवस्था के बीच रैली संपन्न […]
फोटो सेना जवानों को प्रशिक्षण देते हुए माधव ……..- एसएसपी व एसडीओ पूर्वी ने सेना बहाली की तैयारी का लिया जायजा- मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में रहेंगे बिहार पुलिस व होम गार्ड के जवान संवाददाता, मुजफ्फरपुरसेना बहाली रैली में किसी भी तरह की भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो. शांति-व्यवस्था के बीच रैली संपन्न हो. इसके लिए सैन्य अधिकारी जहां आर्मी के जवानों को घंटों मैदान में प्रशिक्षण दिया. वहीं दोपहर बाद एसएसपी रंजीत मिश्रा व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार स्टेडियम पहुंच तैयारी का जायजा लिया. एसएसपी ने स्टेडियम में प्रवेश व निकासी के लिए बने सभी द्वार को देखा. इसके बाद नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह को सभी गेट पर पर्याप्त संख्या में लाठी पार्टी की तैनाती करने का निर्देश दिया. वहीं प्रशासन की ओर से सभी गेट में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. सैन्य अधिकारियों ने कहा कि रैली पहले दिन पर निर्भर करता है. यदि पहले दिन शांति से रैली गुजर गया, तो बाकी दिन परेशानी नहीं होगी. यदि पहले दिन किसी भी तरह की स्थिति उत्पन्न होती है, तो रैली के अन्य दिन भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.