मध्याह्न भोजन शिक्षा वर्जन..
जलाया जा रहा कुरसी-टेबुल खबड़ा मध्य विद्यालय में बच्चों के मध्याह्न भोजन बनाने में स्कूल की कुरसी – टेबुल को जलावन के रू प में उपयोग किया जा रहा है. पंचायत के मुखिया सुधीर ओझा ने बताया कि मंगलवार को इस तरह की सूचना मिलने पर वे विद्यालय पहुंचे. वहां बच्चे व रसोइया ने बताया […]
जलाया जा रहा कुरसी-टेबुल खबड़ा मध्य विद्यालय में बच्चों के मध्याह्न भोजन बनाने में स्कूल की कुरसी – टेबुल को जलावन के रू प में उपयोग किया जा रहा है. पंचायत के मुखिया सुधीर ओझा ने बताया कि मंगलवार को इस तरह की सूचना मिलने पर वे विद्यालय पहुंचे. वहां बच्चे व रसोइया ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य ने खाना बनाने से रोक दिया. साथ ही प्रभारी प्राचार्य जलावन की जगह कुरसी व टेबुल जलाने को कहते हंै. यह भी शिकायत मिली कि वे रसोइया के साथ गाली-गलौज करते हंै. उनके इस रवैया के बारे में डीइओ को शिकायत की जायेगी. मुखिया ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है.