मैदान में ही अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट …. सेना कंपाइल
मुजफ्फरपुर . शारीरिक परीक्षा सफल होने के बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट मैदान में ही होगा. इसके लिए मैदान में बड़ा पंडाल बनाया गया है. पंडाल को परदा से घेर अलग-अलग उसके अंदर कई कमरा बनाये गये है. जिसमें डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम शारीरिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच करेगी. इसके […]
मुजफ्फरपुर . शारीरिक परीक्षा सफल होने के बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट मैदान में ही होगा. इसके लिए मैदान में बड़ा पंडाल बनाया गया है. पंडाल को परदा से घेर अलग-अलग उसके अंदर कई कमरा बनाये गये है. जिसमें डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम शारीरिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच करेगी. इसके मद्देनजर बहाली में आने से पूर्व ही अभ्यर्थियों का दांत व कान को बेहतर तरीके से साफ करा ले. ताकि, उनकी छंटनी गंदगी के कारण नहीं हो सके.