सरैया के रेवाडीह में बह रही भक्ति की रसधारा

फोटो:::::सरैया. प्रखंड के अंबारा तेज सिंह पंचायत के रेवाडीह बाजार के निकट श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन ने इलाके में भक्ति की रसधारा बह रही है. महायज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को व्यास पीठ से कथावाचक अशोकानंद जी महाराज ने दक्ष प्रजापति चरित्र, सती चरित्र व ध्रुव प्रह्लाद की भक्ति का संगीतमय कथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 10:02 PM

फोटो:::::सरैया. प्रखंड के अंबारा तेज सिंह पंचायत के रेवाडीह बाजार के निकट श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन ने इलाके में भक्ति की रसधारा बह रही है. महायज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को व्यास पीठ से कथावाचक अशोकानंद जी महाराज ने दक्ष प्रजापति चरित्र, सती चरित्र व ध्रुव प्रह्लाद की भक्ति का संगीतमय कथा सुनाया. साथ ही सम सामयिक चर्चा से सनातन धर्म का दर्शन बोध भी उपस्थित श्रद्धालुओं को कराया. सती चरित का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवना की अराधना से बड़ा है परंतु माता की अराधना. पिता के पूजन से दस गुण अधिक फल माता की अराधना से प्राप्त होता है. देवता व दानवों ने भी माता की अराधना कर शक्ति प्राप्त की है. मां हीं सर्व प्रथम सुसंस्कृति का संचार बच्चों में भरती है. मौके पर आयोजक श्रीश्री मदन बाबा, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, जयशंकर प्रसाद सिंह, कपिलदेव राम, रामलाल साह, उमेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version