भूमिहीन स्कूल के लिए अधिग्रहित होगी जमीन

मुजफ्फरपुर अब भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. पिछले काफी दिनों लटके इस मामले में विभागगीय स्तर पर हलचल तेज हो गयी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. प्रधान सचिव ने साफ तौर पर कहा है कि सारे प्रयासों के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 11:02 PM

मुजफ्फरपुर अब भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. पिछले काफी दिनों लटके इस मामले में विभागगीय स्तर पर हलचल तेज हो गयी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. प्रधान सचिव ने साफ तौर पर कहा है कि सारे प्रयासों के बाद भी यदि प्राथमिक विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए दान के रुप में निजी या सरकारी जमीन प्राप्त नहीं हो पाया है. तो वैसे क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों के लिए जिलाधिकारी को भूमि खरीदने का प्रस्ताव भेजने की बात कही गयी है. सर्व शिक्षा अभियान की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 203 विद्यालय भूमिहीन है. जिसके लिए जमीन की तलाश पिछले कई वर्षों ेसे की जा रही है. लेकिन शिक्षा विभाग को सफलता हाथ नहीं लगी है. बता दें कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को उनके पड़ोस में एक भवन युक्त प्राथमिक विद्यालय उपलब्ध कराया जाना है.

Next Article

Exit mobile version