बढ़ते अपराध के लिए जिला प्रशासन व सरकार दोषी : डॉ अरविंद

मुजफ्फरपुर. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के लिए जिला प्रशासन व राज्य सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा, शहर में अपराधियों का तांडव है. लोग अपने सगे-संबंधियों के यहां जाने में भी डरते हैं, कहीं घर का ताला न टूट जाये! यह पुराने जंगल राज की याद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 11:02 PM

मुजफ्फरपुर. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के लिए जिला प्रशासन व राज्य सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा, शहर में अपराधियों का तांडव है. लोग अपने सगे-संबंधियों के यहां जाने में भी डरते हैं, कहीं घर का ताला न टूट जाये! यह पुराने जंगल राज की याद दिलाता है. पुलिस व जिला प्रशासन से लोगों का विश्वास उठ चुका है. अपराधियों का हौसला देखिये, थाना के बगल में ताले टूट रहे हैं. ऐसे में इनसे सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है! बढ़ते अपराध को लेकर रोष जताने वालों में सांसद अजय निषाद, नगर विधायक सुरेश शर्मा, पांडे सुशील, अयोध्या प्रसाद, भोला चौधरी, मुकेश शर्मा, उमेश यादव, रंजन साहू, अधिवक्ता अरविंद कुमार, रंजू सिन्हा, रंजना श्रीवास्तव, डॉ ममता रानी, प्रभात कुमार सहित अन्य नेतागण शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version