जेल के मेन गेट पर सैप जवान तैनात
संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में अंदर जाने से पहले किसी भी व्यक्ति को अपनी पूरी पहचान देनी होगी. इसके बाद जेल अधीक्षक की परमिशन के बाद उसे अंदर जाने की अनुमति मिलेगी. जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. मेन गेट पर बंकर बना दो सैप जवानों की तैनाती की गयी […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में अंदर जाने से पहले किसी भी व्यक्ति को अपनी पूरी पहचान देनी होगी. इसके बाद जेल अधीक्षक की परमिशन के बाद उसे अंदर जाने की अनुमति मिलेगी. जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. मेन गेट पर बंकर बना दो सैप जवानों की तैनाती की गयी है. दोनों जेल में प्रवेश करने वाले लोगों व कैदियों से मुलाकात करने आने वालों की तलाशी लेंगे. सामान की जांच के बाद ही उन्हें जेल के अंदर प्रवेश दिया जायेगा. जवान बिना अनुमति जेल के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्ति पर गोली भी चला सकती है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेल में 38 नक्सलियों के बंद होने के कारण सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उनसे मिलने आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. एक व्यक्ति ही नक्सली से मुलाकात कर सकता है.