जेएस कश्यप छह को आयेंगे शहर में
मुजफ्फरपुर. जिला मत्स्यजीवी संघ की बैठक सिकंदरपुर स्थित नरेश सहनी के आवास पर मंगलवार को हुई. जिसमें छह दिसंबर को निषाद जाति के नेता सह बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेएस कश्यप को मुजफ्फरपुर में आने की जानकारी दी गई. तुर्की में जेएस कश्यप का अभिनंदन तुर्की स्थित मेला गाछी के समीप होगा. […]
मुजफ्फरपुर. जिला मत्स्यजीवी संघ की बैठक सिकंदरपुर स्थित नरेश सहनी के आवास पर मंगलवार को हुई. जिसमें छह दिसंबर को निषाद जाति के नेता सह बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेएस कश्यप को मुजफ्फरपुर में आने की जानकारी दी गई. तुर्की में जेएस कश्यप का अभिनंदन तुर्की स्थित मेला गाछी के समीप होगा. इस मौके पर लखेंद्र कुमार सहनी, भोला सहनी, लड्डू सहनी, जयलाल सहनी, महेश सहनी, उपेंद्र सहनी, शिवमंगल सहनी, राम पुकार सहनी, महेश सहनी, बैद्यनाथ सहनी, राजकुमार सहनी, दशरथ सहनी, संजय सहनी, सुरेश सहनी ने भाग लिया.