दहशत में है मिथिलेश सिंह के परिजन

-सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे एसएसपी कार्यालय – दो साल पूर्व दर्ज मामले का नहीं हुआ सही अनुसंधान- लाइनर को छोड़ने पर उठाये सवाल- राज्यपाल से भी लगा चुके है गुहार वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पानापुर ओपी के पखनाहां श्रीराम निवासी स्व. मिथिलेश सिंह के परिजन शनिवार की घटना के बाद काफी दहशत में है. मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 12:02 AM

-सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे एसएसपी कार्यालय – दो साल पूर्व दर्ज मामले का नहीं हुआ सही अनुसंधान- लाइनर को छोड़ने पर उठाये सवाल- राज्यपाल से भी लगा चुके है गुहार वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पानापुर ओपी के पखनाहां श्रीराम निवासी स्व. मिथिलेश सिंह के परिजन शनिवार की घटना के बाद काफी दहशत में है. मंगलवार को सुरक्षा की मांग को लेकर उनके पुत्र दिनेश कुमार कई लोगों के साथ एसएसपी से मिलने पहुंचे. उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को उनके घर के पास डकैतों का जमावड़ा शुरू हो गया था. शोर मचने पर लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि एनएच पर लगे पिकअप से अपराधी फरार हो गये. इसके पूर्व भी 19 फरवरी 2012 को उनके घर डकैती के दौरान पिता जी व छोटे भाई की हत्या कर दी गयी थी. लेकि न तत्कालीन मीनापुर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने लाइनर भिखारी सहनी को पकड़ा था. बिना जांच के लिए उसे छोड़ दिया गया. केस डायरी में कई ऐसे सवाल है, जिसका अनुसंधान अब तक अधूरा है. इस मामले में केरल के तत्कालीन राज्यपाल से भी गुहार लगायी गयी थी. एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने तीन माह के अंदर स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version