profilePicture

जेएनएनयूआरएम में मिलेगा 300 करोड़

संवाददाता,मुजफ्फरपुर शहर विस्तारीकरण पर नगर विकास की मुहर लग जाने के बाद मुजफ्फरपुर पांच से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में शामिल हो जायेगा. इससे जेएनएनयूआरएम से शहर को हर साल 300 करोड़ की ग्रांट मिलने लगेगी. 2008 से शहर विस्तारीकरण को लेकर चल रही कवायद में जनसंख्या भी बड़ा मुद्दा था. मानक के अनुसार जनसंख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 12:02 AM

संवाददाता,मुजफ्फरपुर शहर विस्तारीकरण पर नगर विकास की मुहर लग जाने के बाद मुजफ्फरपुर पांच से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में शामिल हो जायेगा. इससे जेएनएनयूआरएम से शहर को हर साल 300 करोड़ की ग्रांट मिलने लगेगी. 2008 से शहर विस्तारीकरण को लेकर चल रही कवायद में जनसंख्या भी बड़ा मुद्दा था. मानक के अनुसार जनसंख्या नहीं होने के कारण एक बार विभाग ने प्रस्ताव को वापस लौटा दिया था. इससे पहले दो बार शहर से सटे ग्रामीण इलाके में खेती वाले जमीन भी विस्तारीकरण के आड़े आ रहा था. इस विस्तारीकरण में 2011 के जनगणना के रिपोर्ट को आधार माना गया है. बता दें कि दो बार विस्तारीकरण का फाइल बिना बोर्ड के मुहर के कारण व डीएम स्तर से प्रस्ताव नहीं भेजने के कारण अटकी थी. बी ग्रेड में शामिल होगा शहर पांच लाख से अधिक आबादी होने का लाभ शहर को कई मायने में मिलेगा. मुजफ्फरपुर को बी ग्रेड की सिटी में शामिल होने की दावेदारी हो जायेगी. इससे नगरीय सुविधा के साथ सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों को आवास भत्ता में भी वृद्धि हो जायेगी. केंद्र की कई योजनाएं शहर में लागू हो जायेगी..

Next Article

Exit mobile version