छात्र समागम में छात्रों की पिटाई की निंदा
मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय मानव विकास संस्थान ने भोजपुर के आरा में छात्र समागम के दो नेताओं कुमुद पटेल व प्रिंस कुमार को निर्वस्त्र कर पिटाई किये जाने की घोर निंदा की है. संगठन ने कहा कि यह एक अमानवीय घटना है. लोकतंत्र में अपनी बात कहने पर ऐसी पिटाई होनी काफी गंभीर बात है. ऐसी पिटाई […]
मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय मानव विकास संस्थान ने भोजपुर के आरा में छात्र समागम के दो नेताओं कुमुद पटेल व प्रिंस कुमार को निर्वस्त्र कर पिटाई किये जाने की घोर निंदा की है. संगठन ने कहा कि यह एक अमानवीय घटना है. लोकतंत्र में अपनी बात कहने पर ऐसी पिटाई होनी काफी गंभीर बात है. ऐसी पिटाई से छात्रों को अपनी बात कहने की क्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. मंगलवार को लकड़ी ढाई स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक कर छात्रों को एकजुट होने का आ ान किया गया है. पुलिसिया जुल्म के खिलाफ गोलबंद होने के लिए लोगों को कारगर कदम उठाना होगा. राज्यपाल को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. इस मौके पर सुनील कुमार, मुकेश कुमार शरण, विशाल कुमार, ऋषि रोहन, डॉ मिथिलेश, रवि कुमार, अवजित कुमार मौजूद थे.