शहीदों की याद में ताबूत निकाला
फोटो :: माधव मुजफ्फरपुर. शिया जामा मस्जिद, कमरा मुहल्ला से मंगलवार की रात 72 शहीदों की याद में ताबूत जुलूस निकाला गया. गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठ सफर को शहीदाने करबला को श्रद्धांजलि दी गयी. हजरत इमाम हुसैन के साथ करबला की धरती पर दीने इस्लाम और हक के लिए अपनी जान […]
फोटो :: माधव मुजफ्फरपुर. शिया जामा मस्जिद, कमरा मुहल्ला से मंगलवार की रात 72 शहीदों की याद में ताबूत जुलूस निकाला गया. गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठ सफर को शहीदाने करबला को श्रद्धांजलि दी गयी. हजरत इमाम हुसैन के साथ करबला की धरती पर दीने इस्लाम और हक के लिए अपनी जान की बलि देने वाले शहीदों को याद किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत सैयद जीशान हैदर ने किया. सोजरवानी शराफत अली ईरानी ने किया. वहीं सैयद फैयाज हैदर और वेकार हैदर ने पेशखानी की. मजलिसे अजा को बनारस से आये मौलाना सैयद एजाज हसनैन गदीरी साहब ने संबोधित किया. ताबूत निकालने के गमगीन माहौल में ‘या हुसैन या हुसैन’ की आवाज निकलने लगी. ताबूत का परिचय सैयद जीशान अली आजमी ने मार्मिक अंदाज में कराया. वहीं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से आये नौहा खां ‘कौसेन सुल्तानपुरी’ ने शहीदाने करबला को नौहे से पुरसा पेश किया. कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.