प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस बनायेगी 25 नये सदस्य

मुजफ्फरपुर: कांग्रेस के जिला सदस्यता अभियान के प्रदेश पर्यवेक्षक शशि शेखर राय ने कहा, कांग्रेस सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती, लोगों के विकास के लिए काम करती है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने विकास व भ्रष्टाचारमुक्त भारत का सपना दिखा कर लोगों को ठगने का काम किया. अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 3:07 AM

मुजफ्फरपुर: कांग्रेस के जिला सदस्यता अभियान के प्रदेश पर्यवेक्षक शशि शेखर राय ने कहा, कांग्रेस सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती, लोगों के विकास के लिए काम करती है.

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने विकास व भ्रष्टाचारमुक्त भारत का सपना दिखा कर लोगों को ठगने का काम किया. अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर है कि वह घर-घर जाकर भाजपा के दावों की पोल खोले. उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी अधिक-से-अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ना चाहती है. इसके लिए पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. यह 31 दिसंबर तक चलेगा.

इस दौरान पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर कम-से-कम 25 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है जो कार्यकर्ता अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे, उन्हें प्रखंड, जिला व प्रदेश कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जायेगी. यही नहीं आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी वैसे कार्यकर्ताओं को ही टिकट भी देगी. मौके पर जिला सदस्यता प्रभारी विद्यानंद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार सिन्हा, अधिवक्ता रामबाबू सिंह, चौधरी राशि हुसैन, उमेश राम, अभिजीत पांडेय, उमाशंकर सिंह, चंदेश्वर सहनी, मो सुलतान अहमद, मो महताब आलम सिद्दीकी, राजू राम, कौशल किशोर चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version