बीएसबीसीएल व रजिस्ट्री ऑफिस में उमड़ी भीड़

मुजफ्फरपुर: वित्तीय वर्ष 2013-14 के शुरुआती का प्रथम माह होने के कारण मंगलवार को बिहार स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन में शराब के लाइसेंसी दुकानदारों की भीड़ उमड़ी. सुबह से देर रात तक दुकानदार अपना-अपना कोटा उठाने के लिए बीएसबीसीएल में डटे हुए थे. अधिक लेट होने के कारण कई बार कारोबारी व बीएसबीसीएल के अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

मुजफ्फरपुर: वित्तीय वर्ष 2013-14 के शुरुआती का प्रथम माह होने के कारण मंगलवार को बिहार स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन में शराब के लाइसेंसी दुकानदारों की भीड़ उमड़ी. सुबह से देर रात तक दुकानदार अपना-अपना कोटा उठाने के लिए बीएसबीसीएल में डटे हुए थे.

अधिक लेट होने के कारण कई बार कारोबारी व बीएसबीसीएल के अधिकारियों के बीच नोक-झोक भी हो गयी. इसके कारण कुछ देर के लिए वहां हंगामा का माहौल कायम हो गया. अधिकारियों व कारोबारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला तुरंत शांत हो गया.

इधर, रजिस्ट्री ऑफिस में भी अप्रैल माह का अंतिम दिन होने के कारण जमीन रजिस्ट्री कराने वाले लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. मंगलवार को रजिस्ट्री ऑफिस में एक मई से नया दर लागू होने का अफवाह भी खूब उड़ा. अवर निबंधक नीलेश कुमार ने बताया कि एक मई से रेट बढ़ने के अफवाह से लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. इसके कारण दो सौ से अधिक दस्तावेजों की रजिस्ट्री हुई.

Next Article

Exit mobile version