मुजफ्फरपुर: कथैया थाना क्षेत्र के श्रीसियां जगदीश निवासी रामनारायण पांडेय ने विशेष निगरानी कोर्ट में मंगलवार को एक मामला दर्ज कराया है.
इसमें तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक मुजफ्फरपुर प्रकाश रंजन कुमार, अब्दुल अहमद खां, मुस्तफा हुसैन मंसूरी, रामचंद्र मंडल, मधुसूदन पासवान, विभा कुमारी, अवध किशोर कापरे, दिलीप कुमार, अजीत सिंह, प्रभात कुमार पंकज, अजरुन राम, अरुण कुमार कुंवर, अरुण कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, पूर्व बीइओ कुढ़नी महेश्वर प्रसाद वरुण, मड़वन बीइओ मोहम्मद एनुल हक व प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय बिड़हिया वीर चंद्र सिंह को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है.
वादी ने आरोप लगाया है कि वीरचंद्र सिंह प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय बिरहिया बाजार मोतीपुर की नियुक्ति छह मई 1976 को हुई थी. उन्होंने सेवा काल में ही नियमित वेतन भुगतान प्राप्त करते हुए बीएन मंडल विवि मधेपुरा से नियमित सत्र में पीजी की डिग्री प्राप्त की है. इसके कारण इन सारे आरोपियों के सहयोग से गलत वेतन का भुगतान भी हुआ है. इससे सरकारी राशि का नुकसान पहुंचा है.