बीमा लाभ के लिए हो रही प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में शटर टूटने की घटना पर सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि पुलिस की ओर से पैदल गश्ती बढायी गयी है, ताकि चोरी की घटना को रोका जा सके, लेकिन कई चोरी की घटनाएं ऐसी है, जिसे बीमा का लाभ लेने के लिए बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 8:14 AM
मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में शटर टूटने की घटना पर सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि पुलिस की ओर से पैदल गश्ती बढायी गयी है, ताकि चोरी की घटना को रोका जा सके, लेकिन कई चोरी की घटनाएं ऐसी है, जिसे बीमा का लाभ लेने के लिए बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है. ऐसे आधा दर्जन मामले सामने है, जिनकी समीक्षा वे खुद कर रहे है.
काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार में कपड़ा दुकान में 15 लाख की चोरी का मामला भी है. बीमा कंपनी की ओर से भी आपत्ति दर्ज करायी गयी है, जिसे गंभीरता से लिया गया है. वह अन्य मामला है, जिसमें चार लाख की चोरी बतायी गयी है. ब्रह्मपुरा में भी जमीनी विवाद में चोरी का मामला दर्ज कराया गया है.
नियमित छापेमारी का निर्देश
चोरों पर लगाम लगाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को चोरों के खिलाफ नियमित छापेमारी करने को कहा है. उन्होंने बताया कि दो दर्जन से अधिक चोरों के नाम की सूची तैयार की गयी है. इनमें से कई हाल में जमानत पर छूट कर बाहर आये है. सभी थानाध्यक्ष को संयुक्त टीम बना कर बगलखाना, सिकंदरपुर, पुरानी गुदरी, गोला बांध रोड व चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ व्यवसायी के यहां छापेमारी करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version