घना कुहासा में लिपटा रहेगा सुबह व रात
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअब सुबह व रात घना कुहासा में लिपटा रहेगा. लोगों को और अधिक कुहासा व ठंड का सामना करना पड़ेगा. तापमान भी दिनों दिन कम होगा. लोगों को निकट भविष्य में और अधिक परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है. सुबह व रात में सड़कों पर लोगों को संभल कर चलना पड़ेगा. शुक्रवार […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअब सुबह व रात घना कुहासा में लिपटा रहेगा. लोगों को और अधिक कुहासा व ठंड का सामना करना पड़ेगा. तापमान भी दिनों दिन कम होगा. लोगों को निकट भविष्य में और अधिक परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है. सुबह व रात में सड़कों पर लोगों को संभल कर चलना पड़ेगा. शुक्रवार की सुबह तक घना कुहासा छाया था. ठंड भी उतनी ही थी. ठंड में लोग घरों में दुबके रहे. घरों से जुड़ी तमाम गतिविधियां काफी देर से शुरू हुई. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि छह से 10 दिसंबर तक आसमान साफ रहेगा. उत्तर बिहार में मौसम के शुष्क रहने की संभावना बन रही है. औसतन दो से छह किलोमीटर प्रति घंटा की गति से छह व सात दिसंबर को पछिया हवा चल सकती है. फिर पुरवा हवा चलने की संभावना बन रही है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 50 से 80 प्रतिशत व दोपहर में 30 से 40 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20़ 1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से 5. 9 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान सामान्य 2. 7 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया.