इंदिरा आवास लाभुकों को अब पहले किस्त में 60 हजार
– जल्द पूरा होगा अपना घर का सपना-शौचालय निर्माण के बाद दूसरे किस्त में मिलेगा दस हजार उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. इंदिरा आवास लाभुकों को अपना घर का सपना जल्द पूरा करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने नये सिरे से दिशा- निर्देश जारी किया है. अब लाभुकों को प्रथम किस्त के रू प में 60 […]
– जल्द पूरा होगा अपना घर का सपना-शौचालय निर्माण के बाद दूसरे किस्त में मिलेगा दस हजार उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. इंदिरा आवास लाभुकों को अपना घर का सपना जल्द पूरा करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने नये सिरे से दिशा- निर्देश जारी किया है. अब लाभुकों को प्रथम किस्त के रू प में 60 हजार सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एसएम राजू ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है. इसमें बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2014- 15 के अंतर्गत लाभुकों को प्रथम किस्त के तौर पर 90 प्रतिशत से अधिक राशि मिल जायेगी. अंतिम किस्त के रू प में अवशेष राशि सामान्य क्षेत्र के लिए दस हजार नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए 15 हजार राशि मिलेगी. फिलहाल जिन लोगों को प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हो गयी है. उनको तत्काल 254 हजार राशि खाता में उपलब्ध कराया जायेगा. जाति सत्यापन के लिए मांगी गयी रिपोर्ट सामाजिक आर्थिक व जाति आधारित जनगणना में कई प्रखंडों में लोगों के जाति व धर्म का सही इंट्री नहीं करने का मामला सामने आया है. करीब 72 इबी में गड़बड़ी पायी गयी है. खास तौर पर बंधुआ मजदूर, मैला ढ़ोने वाला व आदिम जन जाति वर्ग के सत्यापन में गड़बड़ी पायी गयी है. इसमें साहेबगंज में 9, मोतीपुर में 7, सरैया में 1, कांटी में 4, बोचहां में 1, कटरा में 5, बंदरा में 6, सकरा में 10 , नगर पंचायत मोतीपुर में 2 व नगर निगम के 27 इबी में इस तरह की गड़बड़ी पकड़ी गयी है. उपविकास आयुक्त ने इन सभी प्रखंडों बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी सत्यापित कर डाटा देने को कहा है.
