निगम में बनी टकराव की स्थिति पर लगेगी विराम!
– मेयर के आवास पर शुक्रवार की शाम पहुंचे नगर आयुक्त – करीब एक घंटे तक मेयर व नगर आयुक्त के बीच हुई बातचीत – विकास योजनाओं पर शुरू राजनीति पर विराम लगाने की कोशिश संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर-निगम में विकास के मुद्दों पर महापौर व नगर आयुक्त के बीच बनी टकराव की स्थिति व चल […]
– मेयर के आवास पर शुक्रवार की शाम पहुंचे नगर आयुक्त – करीब एक घंटे तक मेयर व नगर आयुक्त के बीच हुई बातचीत – विकास योजनाओं पर शुरू राजनीति पर विराम लगाने की कोशिश संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर-निगम में विकास के मुद्दों पर महापौर व नगर आयुक्त के बीच बनी टकराव की स्थिति व चल रही वाक युद्ध पर विराम लगाने के दिशा में प्रयास शुरू हो गया है. इस पर कंट्रोल करने के लिए मेयर के आवास पर दोनों के बीच शुक्रवार की शाम करीब एक घंटे तक बैठक चली. इसमें निगम के विभिन्न विकास योजनाओं से लेकर 7.50 लाख रुपये तक की योजनाओं का कार्य विभागीय स्तर पर कराने के मुद्दे पर चर्चा हुई. साथ ही मीडिया में एक-दूसरे के खिलाफ दी जा रही बयानों पर भी कंट्रोल करने की सहमति बनी. बैठक में नगर आयुक्त, मेयर के साथ-साथ एक-दो पार्षद, निगम के इंजीनियर व पूर्व विधायक के शामिल होने की भी चर्चा जोरों पर रही. हालांकि, इस तरह की किसी बैठक से नगर आयुक्त ने इनकार किया है. मेयर वर्षा सिंह भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हंै. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि छुट्टी से लौटने के बाद मेयर व उनके बीच बातचीत नहीं हुई थी. विकास से संबंधित कई ऐसे मुद्दे थे. जिस पर मेयर से चर्चा करना था. वे मेयर के बुलावे पर औपचारिक मुलाकात को गये थे. उनकी बात सिर्फ मेयर से हुई है.