– दर्जनों छात्रों ने लंबित एवं त्रुटिपूर्ण परिणाम को लेकर की शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के दर्जनों छात्र-छात्राएं शुक्रवार को कुलपति से मिल कर लंबित एवं त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम की शिकायत की. सभी स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड के छात्र थे. उन्हें आश्वस्त कराया गया कि जल्द उनकी समस्या का समाधान होगा. इस दिशा में परीक्षा विभाग कार्य कर रहा है. तब सभी छात्र-छात्राएं लौट गये. बताया जाता है कि स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड की स्पेशल परीक्षा का परिणाम बड़ी संख्या में त्रुटिपूर्ण है. इससे छात्रों में आक्रोश है. वैसे दर्जनों छात्र-छात्राएं एकजुट होकर प्रतिकुलपति से मिलने विवि आये. लेकिन उन्हें पता चला कि प्रतिकुलपति एक आवश्यक कार्य से बाहर गयी हुई हैं. तब सबने कुलपति से मिलकर शिकायत करने को अड़ गये. कुलपति कार्यालय के सामने तकरीबन एक घंटे तक खड़ा रहने के बाद छात्रों को कुलसचिव विवेकानंद शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार आदि अधिकारियों ने समझाया कि लंबित सुधार के लिए स्पेशल सेल गठित है. रोज काम भी चल रहा है. इसलिए बहुत जल्द ही लंबित परिणामों को जारी कर दिया जायेगा. छात्रों का कहना था कि विवि प्रशासन स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर चुका है. ऐसे में उनका परिणाम अभी तक लंबित है, तो वे कब फॉर्म भरेंगे और कैसे परीक्षा में शामिल होंगे. इसी उहापोह में छात्रों का धैर्य टूट रहा है.
Advertisement
कुलपति से मिले पीडि़त छात्र
– दर्जनों छात्रों ने लंबित एवं त्रुटिपूर्ण परिणाम को लेकर की शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के दर्जनों छात्र-छात्राएं शुक्रवार को कुलपति से मिल कर लंबित एवं त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम की शिकायत की. सभी स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड के छात्र थे. उन्हें आश्वस्त कराया गया कि जल्द उनकी समस्या का समाधान होगा. इस दिशा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement