राष्ट्रीय ग्राम विकास संघ के सचिव के खिलाफ मामला दर्ज
कोर्ट:: संवाददाता, मुजफ्फरपुरमनियारी थाना रतनौली निवासी विद्यानंद पासवान ने ठगी च धोखाधड़ी को लेकर सीजेएम की अदालत में शुक्रवार को एक मामला दर्ज कराया है. इसमें राष्ट्रीय ग्राम विकास संघ के संस्थापक सचिव मिथिलेश कुमार सिंह व मनियारी थाना के हरेंद्र कुमार व उनकी पत्नी जयश्री को आरोपित बनाया है. विद्या नंद पासवान ने आरोप […]
कोर्ट:: संवाददाता, मुजफ्फरपुरमनियारी थाना रतनौली निवासी विद्यानंद पासवान ने ठगी च धोखाधड़ी को लेकर सीजेएम की अदालत में शुक्रवार को एक मामला दर्ज कराया है. इसमें राष्ट्रीय ग्राम विकास संघ के संस्थापक सचिव मिथिलेश कुमार सिंह व मनियारी थाना के हरेंद्र कुमार व उनकी पत्नी जयश्री को आरोपित बनाया है. विद्या नंद पासवान ने आरोप लगाया कि आरोपित संस्थापक सचिव ने राष्ट्रीय ग्राम विकास संस्था के जोनल कार्यालय नगर थाना क्षेत्र के लोहिया कॉलेज के सामने खोला. जहां जोनल मैनेजर के रूप में एक साल के लिए मुझे व कार्यालय प्रभारी के रूप में आरोपित जयश्री को नियुक्त किया. मैं अपनी मां के श्राद्ध कर्म में संस्थापक सचिव को बता कर घर गया था. जब लौट कर आया तो देखा कि कार्यालय के टेबुल व कागजात समेत 85 हजार नगद रुपये गायब था. इसकी सूचना संस्थापक सचिव को दी. उन्होंने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. लोगों ने बताया कि जयश्री सारा सामान ले कर गयी है. सचिव की मिलीभगत से ही सारा सामान उठा कर जयश्री ले गयी.