10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दस दिसंबर को सड़क मार्ग से आयेंगे सीएम

– खराब मौसम ने तैयारी पर फेरा पानी – कुहासा ने लगाया हेलीकॉप्टर पर ब्रेक उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : दो बार जिले का दौरा रद्द होने के बाद सीएम जीतन राम मांझी के तीसरे दौरे की तिथि दस दिसंबर निर्धारित हुई है. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय शनिवार को होगा. कुहासा के मद्देनजर अब […]

– खराब मौसम ने तैयारी पर फेरा पानी – कुहासा ने लगाया हेलीकॉप्टर पर ब्रेक उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : दो बार जिले का दौरा रद्द होने के बाद सीएम जीतन राम मांझी के तीसरे दौरे की तिथि दस दिसंबर निर्धारित हुई है. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय शनिवार को होगा. कुहासा के मद्देनजर अब सीएम सड़क मार्ग से ही आयेंगे. श्री मांझी शनिवार को मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली रवाना होंगे. वहां से लौटने के बाद आठ को जिले के सरैया प्रखंड में उनका कार्यक्रम है. सूत्रों के अनुसार सीएम ने पीएचइडी मंत्री महाचंद्र सिंह को पटना पहुंच कर 10 के कार्यक्रम को तय करने को कहा है. इधर सीएम को शहर में कई कार्यक्रम होने के कारण सुबह से ही प्रशासनिक महकमा हलकान था. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, सिकंदरपुर इंडोर स्टेडियम व परिसदन की ओर आने वाले मार्ग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किये गये थे. जेएम कॉलेज में नौ बजे ही भीड़ जुट गयी थी. पार्टी के कार्यकर्ता व आम लोग सीएम के आने का इंतजार कर रहे थे. उधर परिसदन में विभागीय समीक्षा बैठक को लेकर अधिकारी मुस्तैद थे. भोजन आदि का इंतजाम वहीं था. पूरी तैयारी भी हो चुकी थी. लेकिन अचानक दोपहर 12 बजे के कार्यक्रम रद्द होने की घोषणा के साथ हलचल समाप्त हो गयी. दो बार लौटा हेलीकॉप्टर पटना हवाई अड्डा से सीएम का हेलीकॉप्टर मुजफ्फरपुर के लिए दो बार उड़ा. लेकिन मौसम खराब होने के कारण हाजीपुर से आगे आने का सिगनल नहीं मिला. इसके कारण हाजीपुर के पास से ही सीएम को लौटना पड़ा. कुछ देर के बाद फिर पटना से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी. इस बार उसे गांधी सेतु से ही वापस होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें