ऑटो चालकों के परमिट व लाइसेंस की होगी जांच

महत्वपूर्ण ——————————-संवाददाता, मुजफ्फरपुरऑटो चालकों के परमिट व ड्राइविंग लाइसेंस की जांच को लेकर 8 व 9 दिसंबर को शहर के पांच जगहों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के दौरान अन्य छोटे वाहनों की भी जांच की जायेगी. इसको लेकर आरटीए सचिव कुमार विजेंद्र प्रसाद ने पांच जगहों का चयन कर सभी जगहों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 1:01 AM

महत्वपूर्ण ——————————-संवाददाता, मुजफ्फरपुरऑटो चालकों के परमिट व ड्राइविंग लाइसेंस की जांच को लेकर 8 व 9 दिसंबर को शहर के पांच जगहों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के दौरान अन्य छोटे वाहनों की भी जांच की जायेगी. इसको लेकर आरटीए सचिव कुमार विजेंद्र प्रसाद ने पांच जगहों का चयन कर सभी जगहों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. साथ ही एसएसपी को पत्र लिखकर प्रत्येक जांच दल के लिए एक पुलिस पदाधिकारी व दस-दस लाठी बल की मांग की है. आरटीए सचिव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बिना लाइसेंस व परमिट को लेकर कई शिकायत मिली जिसको लेकर यह अभियान चलाया जायेगा. जांच पदाधिकारियों की टीमपदाधिकारीजांच स्थलआरटीए सचिवअहियापुर बाजार समितिजिला परिवहन पदाधिकारीसदर थाना भगवानपुर के निकटएमवीआइअस्तपताल चौकइंफोरसमेंट पदाधिकारीएलएस कॉलेज गेट के समीपयातायात निरीक्षकचक्कर चौक

Next Article

Exit mobile version