चीनी मील के मजदूरों ने मांगा बकाया वेतन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमोतीपुर चीनी मील हिंद मजदूर सभा ने बकाया वेतन का भुगतान की मांग की है. साथ ही, सीएम से मजदूरों की छंटनी रोकने की मांग की है. संगठन के महामंत्री राम प्रवेश राय ने तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएम को भेजा है. सीएम को भेजे गये आवेदन में कहा है कि मील […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमोतीपुर चीनी मील हिंद मजदूर सभा ने बकाया वेतन का भुगतान की मांग की है. साथ ही, सीएम से मजदूरों की छंटनी रोकने की मांग की है. संगठन के महामंत्री राम प्रवेश राय ने तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएम को भेजा है. सीएम को भेजे गये आवेदन में कहा है कि मील मजदूर के बकाया व सब्सिडी भुगतान के लिए शपथ पत्र भरवाने की बाध्यता समाप्त की जाये. फॉर्म मजदूरों के बकाया भुगतान व अन्य इकाई की भांति कर्मियों को उचित लाभ दिया जाये.