सम्मानित किये गये डॉ एचएन भारद्वाज व डॉ विजया भारद्वाज

फोटोमुजफ्फरपुर. रोटरी इंटरनेशनल के पटना रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध सर्जन डॉ एचएन भारद्वाज व उनकी धर्मपत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजया भारद्वाज को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता राज कमल को भी सम्मानित किया गया. यह सम्मान रोटरी में अच्छा काम करने व लेबल टू मेजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 1:01 AM

फोटोमुजफ्फरपुर. रोटरी इंटरनेशनल के पटना रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध सर्जन डॉ एचएन भारद्वाज व उनकी धर्मपत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजया भारद्वाज को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता राज कमल को भी सम्मानित किया गया. यह सम्मान रोटरी में अच्छा काम करने व लेबल टू मेजर डोनर को लेकर मिला. रोटरी इंटरनेशनल के ताइवान से आये अध्यक्ष गैरी ांग व उनकी धर्मपत्नी कोरिना ने दोनों ने सम्मानित किया. अधिवक्ता राजकमल को लेबल वन मेजर डोनर व डॉ एचएन भारद्वाज व डॉ विजया भारद्वाज को लेबल टू मेजर डोनर को लेकर सम्मानित किया. डॉ विजया भारद्वाज ने बताया कि डोनेशन की राशि से समाज के लिए काम करती है.

Next Article

Exit mobile version