सेना बहाली: र्दुव्‍यवहार पर अभ्यर्थियों का हंगामा

मुजफ्फरपुर: सेना बहाली में र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाते हुए सैकड़ों असफल अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को करबला रोड को जाम कर हंगामा किया. उनका आरोप था कि बहाली के दौरान अभ्यर्थियों से गाली-गलौज व मारपीट की जा रही है. इसमें कई युवक जख्मी भी हुए हैं. सैकड़ों अभ्यर्थी बहाली को रद्द करने की मांग कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:51 AM

मुजफ्फरपुर: सेना बहाली में र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाते हुए सैकड़ों असफल अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को करबला रोड को जाम कर हंगामा किया. उनका आरोप था कि बहाली के दौरान अभ्यर्थियों से गाली-गलौज व मारपीट की जा रही है. इसमें कई युवक जख्मी भी हुए हैं. सैकड़ों अभ्यर्थी बहाली को रद्द करने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने समझा-बुझा कर अभ्यर्थियों को शांत कराया.

हालांकि वे डीएम व एसएसपी को बुलाने को कह रहे थे. सूचना के बाद डीएम के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने उनकी मांग वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, तब जाकर अभ्यर्थी शांत हुए. इस दौरान एक दर्जन से अधिक युवकों अपने जख्म भी दिखाये. उनका कहना था कि एक बार में चार सौ लड़कों को दौड़ाया जा रहा है. कद की कमी बता कर कई की छंटनी हुई है. दौड़ने के लिए तय समय भी नहीं देने का आरोप लगाया. पूर्व के जिले की दौड़ में ढ़ाई-ढ़ाई सौ लड़कों का बैच बना कर दौड़ाया गया था. इधर, इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन में सीएम के आगमन को देख मेन गेट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी.

497 युवकों को सफलता

कुहासे व ठंड के बीच गुरुवार को पूर्वी चंपारण से आये दस हजार अभ्यर्थियों में से 497 ने ठंड को मात देकर बहाली की पहली बाधा पर कर ली. नौ दिवसीय बहाली के तीसरे दिन पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के युवकों ने दमखम दिखाया. ठंड व कुहासे के बावजूद अभ्यर्थी गुरुवार की रात से ही सिकंदरपुर स्टेडियम में पहुंचने लगे. वहीं दौड़ से पहले ही सैकड़ों युवकों को लंबाई पूरा नहीं होने के कारण रफ हाइट के पास से ही वापस लौटा दिया गया. देर शाम तक शारीरिक परीक्षा (दौड़, बीम, सीना, लांग व हाइ जंप) में सफल युवकों के दस्तावेजों की जांच जारी थी.

नशीली दवा का सेवन कर अभ्यर्थी लगा रहे दौड़

बहाली के दौरान अभ्यर्थी नशीली दवा का सेवन कर रहे है. इस बात का खुलासा मिलिट्री इंटेलिजेंस ने किया है. शुक्रवार को मैदान के पश्चिमी छोर के निर्माणाधीन मकान के नीचे से इंजेक्शन, नशीले टेबलेट सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. यहीं नहीं, ऐसे तीन लड़कों को भी पकड़ा गया है, जिन्होंने प्रतिबंधित दवा का सेवन कर रखा था. डॉक्टरों का कहना है कि दौड़ पास करने के लिए अभ्यर्थी प्रतिबंधित दवाओं का सेवन कर रहे हैं. बिना डोज जाने दवा लेने पर उनकी जान भी जा सकती है. एक अभ्यर्थी को बेहोशी में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उसकी पहचान विजय कुमार के रूप में की गयी है. डॉक्टरों का कहना था कि ठंड लगने पर उसे भरती कराया गया है. वह 77 बैच की दौड़ में शामिल हुआ. बेहतर समय के साथ दौड़ में सफलता भी पायी. लेकिन, ठंड व कमजोरी की वजह से वह ट्रैक पर ही बेहोश हो गया था. इधर, बहाली के दौरान मारपीट व र्दुव्‍यवहार की शिकायत बिहार-झारखंड के डीडीजे एसकेदत्ता से भी की गयी है.

कलेक्ट्रेट के पश्चिमी गेट का ताला तोड़ा

सेना बहाली में असफल आक्रोशित अभ्यर्थी करबला रोड में हंगामा करने के बाद कचहरी होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गये. पश्चिमी गेट पर ताला लगा देख उसे तोड़ दिया. वे आइजी कार्यालय में भी घुसने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच सूचना पर नगर थानाध्यक्ष पहुंचे. उन्होंने अभ्यर्थियों

को समझा-बुझा कर शांत कराया.

आरोप बेबुनियाद है. मारपीट या र्दुव्‍यवहार का आरोप भी गलत है. प्रत्येक बैच में ढ़ाई सौ युवकों को दौड़ाया जा रहा है. अभ्यर्थियों से आग्रह है कि गलत अफवाह से बचें.

कर्नल नागेश राणा, निदेशक, मुजफ्फरपुर

Next Article

Exit mobile version