लोगों को घर बैठे मिली पासपोर्ट की सुविधा
फोटो- पासपोर्ट कार्यालय ने लगाया जिला योजना भवन में दो दिवसीय शिविर- पहले दिन 150 लोगों फॉर्म जमा कर पूरी की गयी प्रक्रिया- जिले में शिविर लगाये जाने से हज यात्रियों को हुई सहूलियतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. घर बैठे पासपोर्ट की सुविधा देने के लिए पटना पासपोर्ट कार्यालय ने योजना भवन में शनिवार को दो दिवसीय […]
फोटो- पासपोर्ट कार्यालय ने लगाया जिला योजना भवन में दो दिवसीय शिविर- पहले दिन 150 लोगों फॉर्म जमा कर पूरी की गयी प्रक्रिया- जिले में शिविर लगाये जाने से हज यात्रियों को हुई सहूलियतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. घर बैठे पासपोर्ट की सुविधा देने के लिए पटना पासपोर्ट कार्यालय ने योजना भवन में शनिवार को दो दिवसीय शिविर लगाया. शिविर का उद्घाटन सांसद अजय निषाद ने फीता काट कर किया. मौके पर डीएम अनुपम कुमार भी मौजूद थेे. आयोजित शिविर में ऑन लाइन फॉर्म भरे लोग फॉर्म की कॉपी, पते के प्रूफ व फोटो के साथ पहुंचे. पासपोर्ट अधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में पहले दिन 150 लोगों का फॉर्म लिया गया व उनकी पहचान कर पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरी की गयी. कर्मियों ने कहा कि दो दिन में 275 लोगों का पासपोर्ट बनाया जायेगा, जिन लोगों ने 3 व 4 दिसंबर को ऑन लाइन फॉर्म जमा किया था. उन्हें यहां पासपोर्ट बनाने की सुविधा दी जा रही है. यहां की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस की जांच होगी. उसके बाद लोगों को पासपोर्ट भेज दिया जायेगा. पासपोर्ट के लिए यहां शिविर लगाये जाने पर जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर ने कहा कि इससे हज यात्रियों को काफी सुविधा हुई है. पहले लोगों को ऑन लाइन फॉर्म भर कर निर्धारित तिथि को पटना जाना पड़ता था. इससे बुजुर्गों को काफी परेशानी होती थी. लेकिन यहां पासपोर्ट बनाये जाने से उन्हें सहूलियत हुई है.