उत्तर बिहार का 50 हजार डाक आरएमएस में फंसा

– कर्मचारियों की कमी से हो रही परेशानी – आरएमएस से सात जिलों का जाता है डाक मुजफ्फरपुर. बरौनी के बाद दूसरा डाक हब कहे जाने वाले उत्तर बिहार के आरएमएस में 50 हजार डाक फंसा पड़ा है. आलम यह है कि इन डाक को एक बोरी में करके अभी रख दिया गया है. धीरे-धीरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:01 PM

– कर्मचारियों की कमी से हो रही परेशानी – आरएमएस से सात जिलों का जाता है डाक मुजफ्फरपुर. बरौनी के बाद दूसरा डाक हब कहे जाने वाले उत्तर बिहार के आरएमएस में 50 हजार डाक फंसा पड़ा है. आलम यह है कि इन डाक को एक बोरी में करके अभी रख दिया गया है. धीरे-धीरे डाक का निष्पादन किया जा रहा है. आरएमएस में डाक फंसने का कारण कर्मचारियों की कमी बतायी जा रही है. आरएमएस में अभी दिन ड्यूटी में 11 कर्मचारी नियुक्त है, लेकिन ड्यूटी पर महज पांच ही कर्मचारी हैं. रात की ड्यूटी के लिये भी 12 कर्मचारी नियुक्त है, लेकिन रातों को भी छटाई के लिये चार ही कर्मचारी आ रहे है. इन्हीं 9 कर्मचारी में आरएमएस में दिन व रात डाक छटाई कर अलग किया जा रहा है. इसके बाद डाक का संबंधित पोस्ट ऑफिस में भेजा जा रहा है. आरएमएस में स्पीड पोस्ट के अलावा कई जरुरी डाक भी फंसे पड़े हंै, जिसमें छात्रों के कॉल लेटर है. सूत्रों की मानंे तो यह डाक आरएमएस के एक कमरे में बंद कर रख दिया गया है. जरुरत पड़ने पर इन डाक को भेजा जाता है. आरएमएस से स्पीड पोस्ट दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चपारण में स्पीड पोस्ट भेजी जाती है. जबकि सामान्य पत्र मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर भेजे जाते है. बयान डाक का निष्पादन किया जा रहा है. दो दिनों के अंदर निष्पादन कर दिया जायेगापी के श्रीवास्तव, अधीक्षक रेल डाक सेवा

Next Article

Exit mobile version