मरीजों को कंबल नहीं मिलने पर हंगामा

बोचहां. स्थानीय पीएचसी में शनिवार को शिविर लगाकर परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 39 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन डॉ केबी नाथ ने की. इस दौरान मरीजों को कंबल व भोजन नहीं मिलने पर उनके परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जदयू के जिला उपाध्यक्ष राम एकबाल सिंह ने बताया कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 9:02 PM

बोचहां. स्थानीय पीएचसी में शनिवार को शिविर लगाकर परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 39 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन डॉ केबी नाथ ने की. इस दौरान मरीजों को कंबल व भोजन नहीं मिलने पर उनके परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जदयू के जिला उपाध्यक्ष राम एकबाल सिंह ने बताया कि इस भीषण ठंड में मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि देर शाम सूर्या क्लिनिक की ओर से मरीजों को कंबल मुहैया करा दिया गया. तब जाकर लोग शांत हुए. पीएचसी प्रभारी डॉ मदन किशोर ने बताया कि रविवार से मरीजों को खिचड़ी उपलब्ध करायी जायेगी.