कटरा में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन

कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार को संकुल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संकुल प्रभारी ओबैदुर रहमान व संचालन समन्वयक रामकुमार शर्मा ने की. इधर, 100 मीटर दौड़ में मवि कटरा, ज्योति कुमारी, राहुल कुमार ने पहला, 400 मीटर दौड़ में मवि कटरा की सुषमा कुमारी व मवि धनौर डीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 9:02 PM

कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार को संकुल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संकुल प्रभारी ओबैदुर रहमान व संचालन समन्वयक रामकुमार शर्मा ने की. इधर, 100 मीटर दौड़ में मवि कटरा, ज्योति कुमारी, राहुल कुमार ने पहला, 400 मीटर दौड़ में मवि कटरा की सुषमा कुमारी व मवि धनौर डीह के सूरज कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया. रिले दौड़ में धनौर कन्या विद्यालय की अंशु कुमारी, व कटरा मवि के शिप कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया. उंची कूद में मवि कटरा के प्रिंस कुमार, मवि धनौर डीह के शबनम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. सुगम संगीत में बुनियादी विद्यालय की नेहा कुमारी व कन्या विद्यालय के मधुकर कुमार पहले स्थान पर रहे. क्विज प्रतियोगिता में बुनियादी विद्यालय की भावना कुमार, सतीश कुमार अव्वल रहे. मौके पर आरपी राकेश कुमार, रूपक, प्रसून कुमार, नीरज कुमार, अवधेश कुमार सिंह, संगीता कुमारी, अनिल सिंह, मुकेश कुमार झा, शिप्रा कुमारी, भारती कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.