सोमवार को जिप घोटाले की आयेगी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर : जिला परिषद में बीआरजीएफ व 12वीं वित्त के लाखों राशि के घोटाले की प्रारंभिक जांच पूरी हो गयी है. डीआरडीए निदेशक सतीश शर्मा की अध्यक्षता में बनी पांच सदस्यीय जांच टीम ने सोमवार को मामले की रिपोर्ट डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक अभियंता को सौंप देगी. जानकारी के अनुसार गबन के आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:02 PM

मुजफ्फरपुर : जिला परिषद में बीआरजीएफ व 12वीं वित्त के लाखों राशि के घोटाले की प्रारंभिक जांच पूरी हो गयी है. डीआरडीए निदेशक सतीश शर्मा की अध्यक्षता में बनी पांच सदस्यीय जांच टीम ने सोमवार को मामले की रिपोर्ट डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक अभियंता को सौंप देगी.

जानकारी के अनुसार गबन के आरोपी कैशियर उपेंद्र मिश्रा के पीएनबी व बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते की जांच हो गयी है. प्राथमिक जांच में 93 लाख राशि के निजी खाते में जमा करने की बात सामने आयी है. कैशियर के दो अन्य पास बुक की भी जांच होनी है. बैंक का कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण इसकी जांच नहीं हो पायी है.

कैशियर को कागजात उपलब्ध कराने के लिए नोटिस दिया गया है. ट्रैफिक पर नौ दिसंबर को आयुक्त की बैठक यातायात के सुधार के लिए नौ दिसंबर को दूसरी बार प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद डीएम व एसएसपी के साथ बैठक करेंगे. इसमें ट्रैफिक के सुधार के लिए कई कड़े फैसले के उम्मीद है. बैठक आयुक्त के चक्कर स्थित आवास पर होगी.

Next Article

Exit mobile version