शिवाजी हाउस बना ओवर ऑल चैंपियन

मुजफ्फरपुर . बीएमपी-6 कन्हौली स्थित डॉलफिन पब्लिक स्कूल में शनिवार को फूटबॉल, खो-खो, कबड्डी की प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया. फुटबॉल में शिवाजी हाउस ने टैगोर हाउस को 2-0 से पराजित किया. वहीं खो-खो में शिवाजी हाउस ने रमण हाउस को शिकस्त दिया. इसके अलावे कबड्डी की प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:02 PM

मुजफ्फरपुर . बीएमपी-6 कन्हौली स्थित डॉलफिन पब्लिक स्कूल में शनिवार को फूटबॉल, खो-खो, कबड्डी की प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया. फुटबॉल में शिवाजी हाउस ने टैगोर हाउस को 2-0 से पराजित किया. वहीं खो-खो में शिवाजी हाउस ने रमण हाउस को शिकस्त दिया. इसके अलावे कबड्डी की प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस ने अशोक हाउस को हरा कर विजेता बना. शतरंज में अंशुल, नंदनी, विवेक, प्रियांशी, पीयूष, अमृता ने बाजी मारी. इस दौरान विद्यालय के निदेशक धर्मवीर कुमार ने सभी विजेता टीम व खिलाडि़यों को बधाई दिया. दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता क्रीड़ा शिक्षक पशुपति शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ.