प्रदर्शन की सफलता को लेकर जनसंपर्क
मुरौल. आगामी 19 दिसंबर को विधान सभा पर वार्ड सदस्यों के प्रदर्शन व रैली सफल बनाने के लिए वार्ड संघ के जिला प्रवक्ता उपमुखिया रामनरेश राय ने शनिवार को मुरौल व सकरा प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान वार्ड सदस्यों ने रैली में भाग लेने की अपील की. श्री राय ने कहा […]
मुरौल. आगामी 19 दिसंबर को विधान सभा पर वार्ड सदस्यों के प्रदर्शन व रैली सफल बनाने के लिए वार्ड संघ के जिला प्रवक्ता उपमुखिया रामनरेश राय ने शनिवार को मुरौल व सकरा प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान वार्ड सदस्यों ने रैली में भाग लेने की अपील की. श्री राय ने कहा कि 10 को मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस मैदान से अधिकार रथ निकलेगा. रथ 13 को सकरा, मुरौल व मुशहरी प्रखंड पहुंचेगा. मौके पर सुधीर कुमार नागेश्वर पासवान, आभा कुमारी, शिवचंद्र राम, विष्णु दयाल दास, मो शमीम, हरेंद्र कुमार, रामाकांत रजक, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.