बिना सूचना बिजली कटने से उपभोक्ता हलकान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिना सूचना बिजली कटने से उपभोक्ता हलकान हैं. शहर में केबल बिछाने, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर (डीटी) बॉक्स लगाने, मीटर बदलने का कार्य चल रहा है. ऐसे में, इन सारे कार्य को करने के लिए बिजली काटी जाती है. किसी-किसी मुहल्लों में घंटों बिजली गायब रहती है. केबल बिछाने व डीटी बॉक्स लगाने के दौरान […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिना सूचना बिजली कटने से उपभोक्ता हलकान हैं. शहर में केबल बिछाने, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर (डीटी) बॉक्स लगाने, मीटर बदलने का कार्य चल रहा है. ऐसे में, इन सारे कार्य को करने के लिए बिजली काटी जाती है. किसी-किसी मुहल्लों में घंटों बिजली गायब रहती है. केबल बिछाने व डीटी बॉक्स लगाने के दौरान संबंधित इलाकों की बिजली शट डाउन रहती है. जब तक कंपनी का काम उस रू ट का समाप्त नहीं होता. मीटर लगाने के दौरान ट्रांसफॉर्मर से संबंधित रू ट की बिजली काट दी जाती है. पूरे इलाके में मीटर बदलने के समय तक बिजली नहीं रहती है. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली से जुड़े कोई भी कार्य करने से पूर्व कंपनी को जानकारी देनी चाहिए, बिजली कहां नहीं रहेगी, कितनी देर के लिए नहीं रहेगी. कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद ने बताया कि उपभोक्ताओं की बातें जायज है. जल्द ही उपभोक्ताओं को इस बात की जानकारी दी जायेगी.