साहेबगंज :साहेबगंज के शाहपुर पट्टी का रहने वाला है धमेंद्र सहनी संवाददाता, मुजफ्फरपुर हार्डकोर नक्सली धमेंद्र सहनी को पुलिस की विशेष टीम ने सीतामढ़ी के बाजपट्टी से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से हथियार के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किये गये है.
धमेंद्र को काफी दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी. वह साहेबगंज थाना के शाहपुर पट्टी गांव का रहने वाला है. धमेंद्र अब तक कई नक्सली घटनाओं में शामिल हो चुका है. वे राजेश्वर सिंह हत्याकांड का नामजद आरोपी अभियुक्त है. पुलिस हाल में साहेबगंज के बंगरा घाट पर पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हुए नक्सली हमला के बारे में भी पूछताछ कर रही है.
हालांकि, अब तक इस मामले में धमेंद्र सहनी ने पुलिस को कुछ ठोस सुराग नहीं बताया है. हालांकि, पुलिस धमेंद्र की संलिप्तता कई अन्य नक्सली घटनाओं में भी मान रही है.