profilePicture

दस घंटे तक लेट हो रहीं सुपरफास्ट ट्रेनें

मुजफ्फरपुर: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है. पिछले चार दिनों से चल रहे कोहरे का प्रकोप शनिवार को अचानक बढ़ गयी. इस कारण ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ रहा है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 4:22 AM

मुजफ्फरपुर: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है. पिछले चार दिनों से चल रहे कोहरे का प्रकोप शनिवार को अचानक बढ़ गयी. इस कारण ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ रहा है.

लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों का टाइम टेबल भी पटरी से उतर गया है. पैसेंजर ट्रेनों की बात की जाये तो मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाले 15215 पैसेंजर ट्रेनें डाउन में देरी से पहुंचने के कारण उसे रद्द कर दिया गया है. अधिकतर ट्रेनें सात से नौ घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंच रही है. लंबी दूरी से आने वाली ट्रेनें भी पांच से दस घंटे की देरी से पहुंची.

यात्रियों को ङोलनी पड़ रही परेशानी

ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ रही है. उत्तर भारत से आने वाली किसी भी ट्रेन के काफी लेट होने पर यात्री अपने घर तक नहीं पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि कई यात्रियों को स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ रही है. सूत्रों की मानें तो कोहरे की मार से 20 से 21 फरवरी तक रद्द चल रही ट्रेनों की कैसिंलेशन डेट बढ़ने की संभावना बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version