आज से अतिक्रमण हटाओ अभियान
मुजफ्फरपुर: सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने या फिर कब्जा करने वाले सावधान हो जाएं. पुलिस प्रशासन इस बार ऐसे लोगों के साथ सख्ती से पेश आने वाला है. आयुक्त अतुल प्रसाद की सख्ती के बाद जिला व पुलिस प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है. अतिक्रमण हटाने से 24 घंटे पहले शनिवार को शहर […]
मुजफ्फरपुर: सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने या फिर कब्जा करने वाले सावधान हो जाएं. पुलिस प्रशासन इस बार ऐसे लोगों के साथ सख्ती से पेश आने वाला है. आयुक्त अतुल प्रसाद की सख्ती के बाद जिला व पुलिस प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है. अतिक्रमण हटाने से 24 घंटे पहले शनिवार को शहर में माइकिंग करा अतिक्रमण करने वालों को सावधान कर दिया गया है. उन्हें खुद से अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया है.
बावजूद यदि कोई अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं होता है या जबरदस्ती करता है. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकारी कार्यो में बाधा डालने के साथ सरकारी संपत्ति को कब्जा करने व आम लोगों को परेशानी उत्पन्न करने से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रथम चरण में शहर की व्यस्त सड़कों पर चलेगा.
इसमें लक्ष्मी चौक से ब्रह्नापुरा, जूरन छपरा, कंपनीबाग, सरैयागंज टावर, सिकंदरपुर, अखाड़ा घाट रोड, स्टेशन रोड, सदर अस्पताल रोड, इमली चट्टी से हटेगा. दूसरे चरण में माड़ीपुर, कलमबाग रोड, अघोरिया बाजार, सतपुरा, मिठनपुरा, देवी मंदिर रोड, कल्याणी व हरिसभा चौक आदि में अभियान चलेगा.
नामजद अतिक्रमणकारी होंगे गिरफ्तार
सड़कों को कब्जा कर गिट्टी, बालू रख बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी होगी. एसएसपी रंजीत मिश्र ने निगम से ऐसे लोगों की सूची मांगी है, जो नोटिस के बाद सड़क खाली नहीं कर रहे हैं. साथ ही निगम ने जिन पर एफआइआर करायी है, उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा है. अगस्त में सिकंदरपुर से अखाड़ा घाट रोड में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नगर आयुक्त ने एफआइआर दर्ज करायी थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश नहीं की गयी.