मुजफ्फरपुर के जमादार ने पूर्णिया में खुद को मारी गोली, मौत
पूर्णिया: मुजफ्फरपुर के जमादार ने पूर्णिया में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार देर शाम की है. वे केनगर थाना में पदस्थापित थे. मृतक की पत्नी के अनुसार, उन्हें तीन साल से वेतन नहीं मिला था. आर्थिक तंगी के कारण वह परेशान थे. घटना की सूचना पर एसपी सहित वरीय अधिकारी […]
पूर्णिया: मुजफ्फरपुर के जमादार ने पूर्णिया में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार देर शाम की है. वे केनगर थाना में पदस्थापित थे. मृतक की पत्नी के अनुसार, उन्हें तीन साल से वेतन नहीं मिला था. आर्थिक तंगी के कारण वह परेशान थे. घटना की सूचना पर एसपी सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. वे मुजफ्फपुर जिले के करजा थाना स्थित वर्धा गांव के थे.
बताया जाता है कि केनगर हाट में पदस्थापित एएसआइ वीरेंद्र कुमार ने शनिवार की शाम अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी और बच्चे दौड़े. आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.
आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्या
वीरेंद्र दो वर्ष पूर्व स्थानांतरित होकर रोहतास से पूर्णिया आये थे. वर्ष 2012 से वह केहाट थाना में पदस्थापित थे. इसके पूर्व रोहतास के विक्रमगंज थाना में उनकी पोस्टिंग थी. मृतक की पत्नी चंदा देवी ने बताया कि तीन साल से उन्हें वेतन नहीं मिला था. इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान थे. आर्थिक तंगी के कारण वह चिड़चिड़ा भी हो गये थे. बात-बात पर आत्महत्या की बात करते थे. तीन बेटा में एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है.
एएसआइ को वेतन नहीं मिलने की जानकारी नहीं थी. यह मामला इतना दिन से दबा कैसे रह गया. इसकी जांच की जायेगी. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
अजीत कुमार सत्यार्थी, एसपी, पूर्णिया