भारत स्वाभिमान लगायेगा 23 से निशुल्क योग शिविर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योग समिति 23 से 28 तक निशुल्क योग शिविर का आयोजन करेगा. यह निर्णय रविवार को दोनों संगठनों से संयुक्त बैठक कर लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा कि शिविर में मोटापा, मधुमेह, रक्तचाप सहित अन्य बीमारियों का इलाज किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योग समिति 23 से 28 तक निशुल्क योग शिविर का आयोजन करेगा. यह निर्णय रविवार को दोनों संगठनों से संयुक्त बैठक कर लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा कि शिविर में मोटापा, मधुमेह, रक्तचाप सहित अन्य बीमारियों का इलाज किया जायेगा. हरिद्वार के केंद्रीय प्रभारी अजीत कुमार लोगों की जांच कर परामर्श देंगे. श्री सुधीर ने कहा कि इसके लिए सभी संगठन के सभी चिकित्सालयों व पतंजलि आरोग्य केंद्र पर निबंधन प्रारंभ हो चुका है. इस मौके पर अपूर्व नारायण झा, अमर सिंह, संजय कुमार, आशा ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.